प्रदान ने सीएचसी सुखतवा में दी दवाएं और मेडिकल किट

Post by: Poonam Soni

रीतेश राठौर केसला। केसला ब्लॉक में कार्यरत संस्था प्रदान ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में कोरोना से जंग में काम आने वाली दवाएं, मेडिकल किट, सहित आवश्यक उपकरण प्रदान किये। इस अवसर पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), तहसीलदार निधि पटेल (Tehsildar Nidhi Patel), सीईओ वंदना कैथल (CEO Vandana Kaithal) सहित प्रदान संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह सामग्री दी प्रदान ने
प्रदान संस्था ने 400 कोरोना मेडिकल किट, 300 पीपीई किट, 30 पल्स ऑक्सीमीटर, 02 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स तथा 21000 से अधिक अतिआवश्यक दवाई की खुराक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा को सौंपी। प्रदान के टीम कोर्डिनेटर चंद्र शेखर ने बताया कि कैसे दोनों संस्थाएं एक साथ मिलकर कोरोना से लड़ाई में एक अहम् भूमका निभा रही है। इस राहत सामग्री के अलावा कैसे प्रदान ने गांव-गांव में टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने का अभियान चलाया और जिसके बहुत अच्छे परिणाम तुरंत ही दिखाई देने लगे। संस्था ने 1200 से अधिक राशन किट का वितरण केसला तथा शाहपुर विकास खंड के गांवो में ऐसे परिवारों को किया जहां कोई दिव्यांग, एकल महिल परिवार, भूमिहीन अथवा अतिगरीबी की स्थिति है। प्रदान की ओर से चंद्र किशोर ने उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!