मूंग खरीदी की तैयारी, वेयरहाउस संचालकों को दिया प्रशिक्षण

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन के संबंध में कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार वेयरहाउस संचालकों को उपार्जित होने वाले मूंग स्कंध की उपार्जित मूंग भण्डारण की वेयरहाउस रसीद जारी करने का प्रशिक्षण मंगलवार को जिला पंचायत सभागृह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत की अध्यक्षता में आयोजित किया। जिसमें नर्मदापुरम जिले के सभी शाखा प्रबंधक ऑपरेटर तथा मूंग 2023-24 का भण्डारण करने वाले वेयरहाउस संचालक व पीएमएस एजेंसी के प्रतिनिधि अधिक उपस्थित रहें।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रावत ने वेयरहाउस संचालकों को प्रशिक्षण में बताया कि वेयरहाउस एफएक्यू मूंग का ही भण्डारण कर शीघ्र अतिशीघ्र वेयरहाउस रसीद जारी करें। समितियों का धर्मकातों के आधार पर किसानों को तौल पर्ची नहीं देना है। गोदाम के अंदर किसान-वार प्रथक-पृथक ढेर लगाकर तुलाई, बेगिंग एवं स्टेकिंग करने के निर्देश प्रशिक्षण में दिये गए। साथ ही मूँग की गुणवत्ता को लेकर कोई विवाद की स्थिति बनने पर खरीदी समितियों के साथ-साथ वेयरहाउस संचालकों पर भी कार्यवाही कर उनको उपार्जन कार्य से पृथक कर अन्य समितियों एवं वेयरहाउस को उपार्जन /भण्डारण कार्य दिये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

वेयरहाउस संचालकों को क्षेत्रीय प्रबंधक मप्र वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन डीके कैथवास, उपसंचालक कृषि जेआर हेडाऊ, उपायुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा, जिला विपणन अधिकारी देवेन्द्र यादव और जिला प्रबंधक मप्र वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन वासुदेव दवंडे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!