इटारसी। महर्षि दयानंद गुरुकुल आश्रम जमानी (Maharishi Dayanand Gurukul Ashram Zamani) में अध्ययनरतबच्चों को दीपावली (Diwali) मनाने के लिए इटारसी (Itarsi) के कुछ समाजसेवियों ने पहुंचकर त्योहार के लिए पटाखे, मिष्ठान, फल सहित पूजन सामग्री भेंट की।
इस अवसर पर गुरुकुल के आचार्य सत्यप्रिय (Acharya Satyapriya) ने दीवाली से जुड़े महर्षि दयानंद सरस्वती (Maharishi Dayanand Saraswati) के संस्मरण सुनाये। गुरुकुल आश्रम के बच्चों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न कराया। बच्चों को फल वितरित किये और दीप पर्व की शुभकामनाएं दी गईं। आचार्य राहुल (Acharya Rahul) ने जीवन जीने के तरीके पर आधारित मधुर भजन सुनाया।
गुरुकुल के बच्चों ने भी ईश्वर की आराधना से जुड़ा भजन प्रस्तुत किया। आश्रम की ओर से बालकृष्ण मालवीय (Balkrishna Malviya) ने सभी का आभार व्यक्त किया।