गुरुकुल के बच्चों को दीपावली के लिए उपहार भेंट किये

Post by: Rohit Nage

इटारसी। महर्षि दयानंद गुरुकुल आश्रम जमानी (Maharishi Dayanand Gurukul Ashram Zamani) में अध्ययनरतबच्चों को दीपावली (Diwali) मनाने के लिए इटारसी (Itarsi) के कुछ समाजसेवियों ने पहुंचकर त्योहार के लिए पटाखे, मिष्ठान, फल सहित पूजन सामग्री भेंट की।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

इस अवसर पर गुरुकुल के आचार्य सत्यप्रिय (Acharya Satyapriya) ने दीवाली से जुड़े महर्षि दयानंद सरस्वती (Maharishi Dayanand Saraswati) के संस्मरण सुनाये। गुरुकुल आश्रम के बच्चों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न कराया। बच्चों को फल वितरित किये और दीप पर्व की शुभकामनाएं दी गईं। आचार्य राहुल (Acharya Rahul) ने जीवन जीने के तरीके पर आधारित मधुर भजन सुनाया।

गुरुकुल के बच्चों ने भी ईश्वर की आराधना से जुड़ा भजन प्रस्तुत किया। आश्रम की ओर से बालकृष्ण मालवीय (Balkrishna Malviya) ने सभी का आभार व्यक्त किया।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!