इटारसी। आज पॉलिटेक्निक कॉलेज नर्मदापुरम (Polytechnic College Narmadapuram)में शिक्षा विभाग की प्राचार्य, उच्च माध्यमिक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, जन शिक्षक, सहायक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, लिपिक वर्ग का पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01 प्रशिक्षण हुआ।
प्रशिक्षण में उनके दायित्वों को समझाया, बैलेट यूनिट (Ballot Unit), कंट्रोल यूनिट (Control Unit), वीवी पेट (VV PET), को आपस में जोडऩा, उनका मॉक पोल (Mock Poll) करना और साथ ही मतदान की शुरू से अंतिम तक की प्रक्रिया को समझाया गया। विभिन्न पत्रों में सुवेदक सील, एरोकर्स सील, धातु सील, मतदान पर्ची, अमिट स्याही की भी जानकारी दी। प्रशिक्षण प्रात: 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक चला।