पदयात्रा निकालकर जानी रेलकर्मियों की समस्याएं

पदयात्रा निकालकर जानी रेलकर्मियों की समस्याएं

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) इंजीनियरिंग शाखा (Engineering Branch) ने आज इटारसी से बानापुरा (Itarsi to Banapura)तक पदयात्रा निकाली एवं समस्त ट्रैकमैन (Trackman) और सभी रेलवे कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी। विशेष यह रहा कि संघ के बड़े नेता इंजीनियरिंग लाइन (Engineering Line)के केवलराम ने आज संघ को छोड़कर लाल झंडा यूनियन (Lal Jhanda Union)की सदस्यता ग्रहण की। उनका भी स्वागत यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया।
यूनियन के मंडल अध्यक्ष कामरेड टीके गौतम के साथ शाखा के सचिव एमके अग्रवाल, पारसनाथ सिंह, अमित सिंह, जितेंद्र, संदीप, सुधांशु दुबे, अमित यादव, राजेंद्र लौवंशी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कामरेड गौतम ने सभी ट्रैकमैन साथियों को उनका हक दिलाने के लिए एवं नई पेंशन स्कीम समाप्त करने के लिए बिगुल बजाया और कहा कि जितने भी युवा रेलवे कर्मचारी हैं, जो नई पेंशन स्कीम के अंतर्गत आते हैं, उनको संसद का घेराव करने के लिए दिल्ली जाने का कार्यक्रम यूनियन द्वारा बनाया जा रहा है। कामरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में जल्द से जल्द नई पेंशन स्कीम समाप्त होगी। उक्त जानकारी प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने दी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!