इटारसी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर के विरोध में स्थानीय कांग्रेसियों ने आज यहां गांधी स्टेडियम के सामने स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना देकर मौन विरोध किया।
जिला युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष गुफरान अंसारी के नेतृत्व में जिला महासचिव विजय साधवानी, नईम परवेज, गौतम अहिरवार और उनके साथियों ने धरना दिया। श्री अंसारी ने कहा कि युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया एवं प्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा के मार्गदर्शन में यह धरना एवं मौन विरोध किया गया है।