इटारसी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इटारसी (Private School Association Itarsi) अति आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज (Shiv Bhardwaj) की अध्यक्षता में जेएम कंप्यूटर के सभागार में रखी गयी जिसमें मुख्य मुद्दा कक्षा 5 वी एवं 8वी की बोर्ड परीक्षा एवं घोषित परीक्षा परिणाम को लेकर था, सभी ने परीक्षा प्रणाली एवं परीक्षा परिणाम पर रोष जताया।
सबसे पहले सिलेबस को लेकर बड़ी विसंगति रही, फिर विगत दिवस राज्य शिक्षा केंद्र (Rajya Shiksha Kendra) ने बोर्ड परीक्षा आयोजित की जिसमें कुछ पेपर लीक होने की वजह से उन पेपर्स को आगे की तारीख में लिया, उसके बाद जो परीक्षा परिणाम घोषित हुए वह बहुत ही चौंकाने वाले हैं, जो परिणाम घोषित हुए उसमें शासकीय स्कूल के लगभग सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण कर दिए एवं प्राइवेट स्कूल के परिणाम में बहुत खामी रही अधिकांश स्कूलों के विद्यार्थियों को किसी एक या दो विषय में विद्यार्थियों को फेल कर दिया।
एक स्कूल संचालक ने बताया की हमारे यहां पढऩे में बहुत अच्छी विद्यार्थी को तीन विषय में सप्लिमेंट्री (Supplementary) दे दी गई जबकि एक बच्चा जो पढऩे में बहुत ही कमजोर था, उसे उत्तीर्ण कर दिया गया। सप्लिमेंट्री की परीक्षा कब आयोजित होगी, अभी तक शिक्षा विभाग ने जानकारी नहीं दी। परिणाम को लेकर अभिभावकों एवं स्कूल संचालकों में भी बहुत खासा रोष है।
अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी (Jafar Siddiqui) ने बताया की यदि इस तरह की स्थिति रही तो विभाग के विरुद्ध आंदोलन किया जायेगा, विभाग न ही स्कूलों को समय पर आरटीई फीस प्रतिपूर्ति का भुगतान करते हैं, ना ही प्राइवेट स्कूलों को सकारात्मक सहयोग करते हैं। जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज ने कहा की हम स्कूलों की समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं चाहे इसके लिए किसी भी स्तर तक लड़ाई लडऩा पड़े। उन्होंने कहा कि सभी संगठन साथ मिलकर स्कूल हित में राज्य शिक्षा केंद्र और सरकार के सामने अपना पक्ष रखेंगे, आवश्यकता पडऩे पर आंदोलन भी करेंगे।
बैठक में सचिव नीलेश जैन, घनश्याम शर्मा, लोकेन्द्र साहू, धर्मेंद्र रणसूरमा, प्रदीप जैन, रविशंकर नागर, मंजू ठाकुर, आरती जैसवाल, कीर्ति कनौजिया, रमेश प्रधान, मनोज पटेल, उमाशंकर तिवारी, रजत प्रधान उपस्थित रहे।