धुलेंडी/रंगपंचमी पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध बाजार, सब्जी, फल मंडी में अकेले ही जाएं, भीड़ न करें

धुलेंडी/रंगपंचमी पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध बाजार, सब्जी, फल मंडी में अकेले ही जाएं, भीड़ न करें

शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय- रात्रि 10 बजे के पूर्व कर लें होलिका दहन

बैतूल। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस (Collector Amanbir Singh Bains) की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते आमजन से अपील की गई कि रात्रि 10 के पूर्व होलिका दहन कर लिया जाए। होलिका दहन स्थल पर कोविड गाइड लाइन का पालन किया जाए तथा दहन का स्वरूप सीमित रखा जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि त्यौहार के दौरान सामूहिक धुलेंडी/रंगपंचमी पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। आमजन से अपील की गई कि वे बाजारों में भी अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं। आवश्यक सामग्री फल, सब्जी इत्यादि लेने के लिए परिवार के साथ न जाकर एक व्यक्ति ही बाजार जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद (Superintendent of Police Simala Prasad), सीईओ जिला पंचायत एमएल त्यागी (CEO Zilla Panchayat ML Tyagi) सहित समिति सदस्य एवं धर्मगुरू उपस्थित थे।
बैठक में धर्मगुरुओं से अपेक्षा की गई कि वे लोगों से अपील करें कि रात्रि 10 बजे के पूर्व शुभ मुहूर्त में होलिका दहन (Holika dahan) कर लें। समूचे जिले में रात्रि 10 बजे के पश्चात् बाजार एवं अन्य गतिविधियां बंद होने की व्यवस्था लागू है। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि त्यौहार के दौरान मेला अथवा सार्वजनिक आयोजन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अलावा लोगों से मेरा घर-मेरी होली अभियान का पालन करने की भी अपेक्षा है। वे अपने घरों में ही होली खेलें, बाहर मोहल्ले-पड़ोस अथवा गांव-नगर में होली खेलने के लिए न जाएं। कलेक्टर ने कहा कि मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा अभियान के तहत भी मास्क लगाना जरूरी है। सभी लोग मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जिम्मेदार रहें। इसमें किसी तरह की लापरवाही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने का कारण बनेगी। वाहनों में भी अनावश्यक लोग न निकलें, सीमित संख्या में आवश्यक कार्य से ही बाहर निकले, ताकि संक्रमण से प्रभावित न हो। बैठक में शब-ए-बारात त्यौहार की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई एवं कोविड गाइड लाइन का पालन करने की सभी से अपेक्षा की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!