जनेऊ धारी होने का नाटक करते हैं राहुल: पवैया

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद जय भान सिंह पवैया (Former MP Jai Bhan Singh Pawaiya) ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे जनेऊ धारी होने का केवल नाटक करते हैं, हिंदू धर्म से उनका कोई लेना देना नहीं है। श्री पवैया आज यहां जिला मुख्यालय पर स्थित परमश्री गार्डन में भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई की प्रथम बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

बैठक में जिला संगठन मंत्री राहुल कोठारी (District Organization Minister Rahul Kothari), संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ (Divisional Organization Minister Shailendra Barua), महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया (State President Maya Narolia), किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी (State President of Kisan Morcha Darshan Singh Choudhary), होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा (Seoni Malwa MLA Prem Shankar Verma), सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह (MLA Vijay Pal Singh), पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी (MLA Thakurdas Nagvanshi) के अलावा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल ने दिया।
बैठक के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए श्री पवैया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एवं म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की सजगता और सक्रियता का परिणाम है कि देश एवं मध्यप्रदेश में सही समय पर धैर्यता के साथ सही दिशा में लिए निर्णय से संक्रमण को काफी हद तक रोका गया। वहीं उन्होंने भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले विरोधी पक्ष पर भी तीखा तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सिर्फ जनेऊधारी होने का नाटक करते हैं, असल में उनकी हिंदू धर्म में कोई आस्था नहीं है। विगत वर्ष चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने शिव भक्त की तरह नर्मदा भक्त होने का जमकर प्रचार किया।

बैठक के द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने कहा कि कोरोना काल में सरकार के साथ पार्टी संगठन ने भी कदम से कदम मिलाकर परिस्थिति का सामना किया। कोरोना संक्रमण प्रकोप के समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सेवा ही संगठन के माध्यम से हम सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि जरूरतमंद लोगों की मदद करें और हम सभी कार्यकर्ताओं ने न केवल लोगों की मदद की बल्कि नागरिकों के दैनिक उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई। जहां एक ओर कोरोना महामारी से नागरिकों को बाहर निकलने में भी भय रहता था वहीं भाजपा का कार्यकर्ता अपने वार्ड, गांव, हास्पिटल में नागरिकों की मदद के लिए तैयार खड़ा था, यही हमारे संस्कार हैं।

बैठक के तृतीय सत्र में कोरोना काल में दिवगंत हुए पार्टी कार्यकर्ता एवं समाजसेवियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।।
बैठक में सेवा ही संगठन के कार्यो का संक्षिप्त विवरण शैलेन्द्र दीक्षित ने दिया। कोविड से दिवगंत हुए पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों के प्रति शोक प्रस्ताव का वाचन जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना ने किया व बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे ने किया एवं समस्त अतिथियों आभार जिला महामंत्री प्रीति शुक्ला ने माना।

Leave a Comment

error: Content is protected !!