ईसीसी चुनाव के लिए रेलवे कर्मचारियों से किया संपर्क

Post by: Rohit Nage

Protest meeting at Platform 1 of West Central Railway Mazdoor Union tomorrow

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) के महामंत्री अशोक शर्मा (Ashok Sharma) ने इटारसी (Itarsi) के सैकड़ों युवा रेल कर्मचारियों से डिपो में जाकर जनसंपर्क किया। उनके साथ में मंडल संगठन सचिव दिनेश त्रिपाठी (Dinesh Tripathi), भागीरथ मीणा (Bhagirath Meena), कुंदन आगलवे (Kundan Agalve), संजय कैचे (Sanjay Cache), चारों ब्रांचो के अध्यक्ष एवं सचिव भी रहे।

सभी ने डीजल शेड (Diesel Shed), एसी शेड (AC Shed), सिक लाइन, रेलवे हॉस्पिटल (Railway Hospital) में जनसंपर्क किया। अंत में डीजल शेड से वाहन रैली प्रारंभ हुई जो रेलवे कॉलोनी की हर रोड से होती हुई स्टेशन आरक्षण कार्यालय के सामने संपन्न हुई। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता पार्षद अमित कापरे, गोल्डी बेस, अभिषेक ओझा एवं सभी कांग्रेस के साथियों ने अशोक शर्मा और दिनेश त्रिपाठी का शॉल श्रीफल एवं साफा बांधकर स्वागत किया।

अशोक शर्मा ने अपने भाषण में कहा कि लाल झंडे का पूर्ण रूप से सुपड़ा साफ हो गया है। आठों प्रत्याशी ईसीसी डेलीगेट चुनाव इटारसी में तिरंगा झंडा जीत रहा है। रैली एवं आज जनसंपर्क में ऑल इंडिया एससी एसटी एसोसिएशन के हितेश डोंगरे, अजय डगोरिया, उमेश निकम के साथ सैकड़ों साथी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!