यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे 5 सितंबर से शुरू कर रहा है यह चार ट्रेने, देखें टाइम टेबल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे 5 सितंबर से शुरू कर रहा है यह चार ट्रेने, देखें टाइम टेबल

इन ट्रेनों को रेल मंत्रालय द्वारा विशेष यात्री ट्रेनों का दर्जा दिया गया है।

इटारसी। यात्रियों passengers के लिए रेलवे Railway ने राहत भरी खबर दी है। अब धीरे-धीरे रेलवे द्वारा ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 5 सितंबर से चार ट्रेनें चलाई जाने की अनुमति मिली है। जिससे यात्री अब यात्रा कर सकेंगे। हालांकि इन ट्रेनों को रेल मंत्रालय Ministry of Railways द्वारा विशेष यात्री ट्रेनों का दर्जा दिया गया है जो राज्य के भीतर ही चलाई जाएंगी। इसको लेकर के रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

यह रहेंगी ट्रेने
जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 02185 ट्रेन कमांक 02186 हबीबगंज से रीवा Habibganj to Rewa यह विशेष ट्रेन 5 सितम्बर से शुरू हो जाएगी। ट्रेन क्रमांक 02185 हबीबगंज से रीवा रेवांचल एक्सप्रेस Revanchal Express तक चलेगी। यह हबीबगंज से रात 10 बजे चलेगी और मुड़वारा स्टेशन पर सुबह 4 बजे पहुंचेगी और 4:25 में यहां से रीवा के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 02186 रीवा से हबीबगंज जोकि रीवा से रात में 12:05 पर रवाना होगी और मुरवारा रेलवे स्टेशन में रात 11:30 बजे पहुंचेगी और 11:50 में हबीबगंज के लिए रवाना होगी। इसी तरह एक और विशेष गाड़ी 24 कोच की चलाई जा रही है। ट्रेन क्रमांक 02282 एवं प्रमाण 02281 जबलपुर-इंदौर ट्रेन Jabalpur-Indore trains चलाई जा रही है। जानकारी के अनुसार 02282 जबलपुर से इंदौर जो कि जबलपुर से रात 11:50 में रवाना होगी और 02281 इंदौर से जबलपुर चलाई जा रही है। इसी प्रकार ट्रेन कमांक 02289 व 02290 रीवा से मदन महल तक ट्रेन चलाई जा रही है। 02292/ 02291 जबलपुर – इन्दौर -जबलपुर ट्रेन संचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेने 5 सितम्बर से चालू की जायेगी।

railway

 

यहां से यहां तक
ट्रेन 02289 मदन महल से रीवा यह मदन महल से शाम को 4:45 में चलेगी और शाम 6:22 पर कटनी पहुंचेगी और 6:25 में रीवा के लिए रवाना होगी। ट्रेन क्रमांक 02290 रीवा से मदन महल से सुबह 6 बजे रवाना होगी और कटनी 8:20 में पहुंचेगी और 8:25 पर मदन महल के लिए रवाना होगी। ट्रेन क्रमांक 01651 मदन महल से सिंगरौली और 01652 ट्रेन चलाई जा रही है। यह भी 17 कोच की गाड़ी है। यह भी प्रतिदिन चलेगी।

कब कहां से कहां तक
01651 मदन महल से सिंगरौली शाम को 5:00 बजे 3:10 में मदन महल से शाम को 3:10 पर चलेगी और शाम को 4:40 में कटनी साउथ पहुंचेगी और 4:45 पर सिंगरौली के लिए रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन क्रमांक 01652 सिंगरौली से मदन महल है जो सिंगरौली से सुबह 4:45 में रवाना होगी और कटनी साउथ स्टेशन पर सुबह 10 बजे पहुंचेगी और 10:05 पर मदन महल जबलपुर के लिए रवाना होगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!