इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अनेक जिलों सहित नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) में कहीं-कहीं मौसम विभाग (Meteorological Department) ने वर्षा, गरज-चमक के साथ बौछारें और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आधी चलने का अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में लू चलने का अलर्ट भी है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबल (Chambal), ग्वालियर (Gwalior) संभागों में कुछ स्थानों पर तथा भोपाल संभाग ( Bhopal Division) के जिलों में एवं धार, बैतूल, नर्मदापुरम, निवाड़ी, उज्जैन, रीवा, सतना, सागर, मंडला, टीकमगढ़ एवं सिवनी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है।
भोपाल, चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में एवं धार, बैतूल, नर्मदापुरम, निवाड़ी, उज्जैन, रीवा, सतना, सागर, मंडला, टीकमगढ़ एवं सिवनी जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने टीकमगढ़ और छतरपुर में लू का अलर्ट जारी किया है।
पिछले चौबीस घंटे में उज्जैन, सागर, जबलपुर, शहडोल, रीवा एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान काफी बढ़ा। मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में दर्ज किया गया है।