इटारसी। रामपुर पुलिस (Rampur Police) ने अवैध शराब (Illegal Liquor) के साथ ग्राम रामपुर से एक को पकड़ा है। उसके पास से देसी प्लेन शराब के 29 पाव जब्त किये हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रामपुर से पुलिस ने प्रकाश पिता धन्नालाल कासदे 28 वर्ष को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 29 पाव शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 1740 रुपए आंकी गई है। कोतवाली पुलिस ने भी पुराने आरटीओ आफिस के पास नर्मदापुरम (Narmadapuram) से उमेश वर्मा 35 वर्ष को 22 पाव देसी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत 1100 रुपए बतायी जा रही है। देहात थाना पुलिस नर्मदापुरम ने बांके बिहारी कालोनी के सामने माखननगर रोड (Makhannagar Road) से जित्तू पिता हल्केभैया अहिरवार से 40 पाव शराब जब्त की। शराब की कीमत 2400 रुपए बतायी गयी है।