इटारसी। राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी (Rashtriya Yuva Hindu Vahini) जिला नर्मदा पुरम (District Narmada Puram) इटारसी (Itarsi) की सभी पदाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया एवं पुरुषोत्तम मास में हरियाली तीज (Hariyali Teej) मनाकर पौधरोपण किया।
551 पौधरोपण के संकल्प को निरंतर आगे बढ़ाते हुए हिंदू वाहिनियां पौधरोपण कर रही हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अर्चना मालवीय, ब्लॉक अध्यक्ष चांदनी शुक्ला, साधना मालवीय, संरक्षक ममता मालवीय, नीलम मालवीय, ज्योति त्रिवेदी, संगीता साहू, ज्योति तोमर, सविता शर्मा, भावना यादव, अनु सिंह, संगीता पटेल एवं सदस्य मौजूद रहे।