बनखेडी। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ(Rastiya kisan majdur mahasangh) ने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री(CM) एवं जिला कलेक्टर(Collector) के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अति वर्षा एवं बाढ़ से सभी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिसका आरबीसी 6 और चार के तहत सर्वे कराकर सहायता करने की मांग की। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाभ दिलाया जाए। इसके अलावा बाढ़ में डूबे विद्युत ट्रांसफार्मर को बदलना, लॉकडाउन के दौरान लाए तीनों अध्यादेश को वापस, कृषकों द्वारा सामूहिक रूप से नलकूप विभाग अन्य शासकीय उपयोग हेतु दी गई भूमि को किसी के निजी हित में लीज अथवा किसी प्रकार से ना दी जाए। गौमाता के संवर्धन संरक्षण के लिए भूमि की व्यवस्था, उमरधा मार्ग का निर्माण कार्य सहित कई मांग को रखते हुए ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने बनखेड़ी नायब तहसीलदार वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष विकास स्वामी, जितेंद्र भार्गव, राहुल शुक्ला, शंकर राय सहित अनेक किसान मौजूद रहे।