इटारसी। मप्र कांग्रेस (Congress) कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) की स्वीकृति से एवं पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri) की सहमति से होशंगाबाद (Hoshangabad) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार (Satyendra Faujdar) ने सोशल मीडिया सेल (Social Media Cell) में नियुक्तियां की हैं।
संगठन में आशुतोष रघुवंशी होशंगाबाद को अध्यक्ष, प्रतीक यादव सिवनी मालवा उपाध्यक्ष, इटारसी नगर अध्यक्ष हेमंत गोस्वामी, उपाध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदीऔर सोनू बकोरिया, बनखेड़ी अध्यक्ष नीलेश यादव पिपरिया कमलेश बर्मन उपाध्यक्ष, कृष्णा चौहान होशंगाबाद अध्यक्ष, जागेश यादव और शिवम अहिरवार होशंगाबाद उपाध्यक्ष नियुक्ति किये गये हैं।
जिला कांग्रेस सोशल मीडिया सेल में नियुक्तियां

Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
