मध्यप्रदेश के इन जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Red alert of extremely heavy rainfall in these districts of Madhya Pradesh

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के 11 जिलों में अतिभारी से अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट (Red Alert) मौसम विभाग ने जारी किया है। इन जिलों में श्योपुरकलॉ (Sheopurkala), शिवपुरी (Shivpuri), छतरपुर (Chhatarpur), सागर (Sagar), टीकमगढ़ (Tikamgarh), दतिया (Datia), अशोकनगर (Ashoknagar), गुना (Guna), विदिशा (Vidisha), रायसेन (Raisen) शामिल हैं। इसके अलावा सीहोर (Sehore), नर्मदापुरम (Narmadapuram), हरदा (Harda) जिलों में भी रात में कुछ स्थानों पर अतिभारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 12 सितंबर को सुबह 8:30 बजे तक भोपाल, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, देवास, शाजापुर, आगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलॉ, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर 115.6 मिमी से 204.4 मिमी के मध्य वर्षा हो सकती है। इन जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट, मैहर और पांढुर्ना जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। 13 सितंबर से वर्षा की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।

error: Content is protected !!