मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में पंजीयन प्रारंभ

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में पंजीयन प्रारंभ

  • मार्केट प्लेस 15 जुलाई से एवं युवाओं का आवेदन भी 15 जुलाई से
  • प्रशिक्षण 31 अगस्त से और 01 अक्टूबर से युवाओं को राशि मिलना शुरू
  • योजना में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने कलेक्टर ने दिये थे अधिकारियों को निर्देश

नर्मदापुरम। युवाओं को सीखने और कमाने की योजना मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना (Chief Minister Learn-Earn Scheme) यह योजना युवाओं को अपने मनमाफिक काम सीखने का मौका देगी। काम सीखने के बाद हर महीने रूपये भी प्राप्त होगें। युवाओं को रोजगार भी देगी और स्वरोजगार से जोड़ेगी। यह योजना युवाओं को सक्षम ओर स्वाभिमानी बनायेगी। यह योजना तकनीकी शिक्षा,कोशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा प्रस्तावित नवीन योजना ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ यह योजना युवाओं को नए अवसर के साथ ही अपनी इच्छानुसार काम सीखने के साथ ही रूपये कमाने को मौका भी मिलेगा।

जिले में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के क्रियान्वायन के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस नवीन योजना के क्रियान्वायन के संबंध में आवश्क निर्देश दिए है कि योजना में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाए ताकि युवा अपने बेहतर भविष्य एवं रोजगार स्थापित कर सकें। योजना का उद्देश युवाओं को अपना रोजगार स्थापित कर सकें और दुसरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकें। युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक माह निर्धारित स्टाइपेंड (Stipend) मिलेगा जोकि का 75 प्रतिशत राज्य शासन की ओर से छात्र-प्रशिक्षणार्थी को डीबीटी (DBT) के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइप्रेंड की 25 प्रतिशत राशि छात्र-प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करना होगी। प्रतिष्ठान निर्धारित राशि से अधिक स्टाइपेंड देने के लिए स्वतंत्र होगा।

18 से 29 वर्ष के युवा होंगे पात्र

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाएं के लिए स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक बनेगी। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्यप्रदेश के निवासी युवा भाग ले सकेंगे। ट्रेनिंग के दौरान 8 से 10 हजार रुपए तक स्टाइपेंड
इस योजना में 12 वी या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे। योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 5 वीं से 12 उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000, और स्नातक अथवा उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपये स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह प्रतिमाह दिया जाएगा। योजना में प्रशिक्षण के लिए 703 कार्य-क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। इसमें विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रेवल, अस्पताल, रेलवे, आई.टी. सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड एकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को जोड़ा जाएगा। ऐसे अनेक कार्य भी निर्धारित किये गये हैं।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!