होशंगाबाद। शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय(Home Science College) मेें प्रथम चरण पंजीयन(registration) एवं सत्यापन(Verification) का कार्य प्रारंभ हो गया है। प्राचार्य डाॅ कामिनी जैन( Dr. Kamini Jain) ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम चरण पंजीयन एवं सत्यापन का कार्य महाविद्यालय में हो रहा हैं। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की इच्छुक छात्रायें यदि 20 सितम्बर 2020 तक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में 28 सितम्बर 2020 तक पंजीयन निःषुल्क करा पायेंगी अन्यथा सी.एल.सी. चरण में 500 रूपए पंजीयन शुल्क लगेगा। जलज श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष की कुल 8801 एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की कुल 2809 सीट उपलब्ध है। जिन छात्राओं को 12 वीं कक्षा में पूरक प्राप्त हुई है उनको भी पंजीयन कराना अनिवार्य है अन्यथा प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पायेंगी। स्नातक द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण छात्रायें स्नाकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में अस्थाई प्रवेश ले सकती है।