समस्या निराकरण के लिए आपके साथ हूं: विधायक विजय पाल सिंह

Post by: Poonam Soni

सोपास के बैनर तले शिक्षकों, समाजसेवियों, मीडिया का सम्मान

सोहागपुर। प्राइवेट विद्यालयों (Private students) में पढ़ाने वाले शिक्षकों को वास्तव में कम वेतन मिलता है। शिक्षक कम वेतन में ही समर्पण से कार्य करते हैं। अशासकीय विद्यालय संगठन की समस्याओं के निराकरण के लिए मैं आपके साथ खड़ा हूं। उक्त बात विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) ने शुक्रवार को अशासकीय विद्यालय संगठन सोपास के बैनर तले शिक्षकों, समाजसेवी एवं मीडियाकर्मियों के सम्मान समारोह के मुख्यातिथि के रुप में कही। मंच पर विधायक विजयपाल सिंह के साथ ही सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर के प्रदेश अध्यक्ष आशीष चटर्जी, सेवानिवृत्त शिक्षा सचिव एसपी दुबे, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय उपस्थित थे। कार्यक्रम के मंच से सेमरी हरचंद के लाडले आशीष खंडेलवाल को सम्मानित किया गया। जिनका अभी हाल ही में आईएएस में चयन हुआ है। यह सम्मान उनके परिजनों ने प्राप्त किया। कार्यक्रम को सोपास अध्यक्ष आशीष चटर्जी, संचालक राधा रमन मिश्रा आदि ने संबोधित किया। स्कूल संचालक मिश्रा ने प्राइवेट स्कूलों की समस्या बताते हुए विधायक से आरटीई की राशि शीघ्र दिलवाने का निवेदन किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह राजपूत ने किया। आभार प्रदर्शन गैलेक्सी स्कूल के संचालक अभिनय सोनी ने किया। इस कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल के संचालकों के साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजीव दुबे, सीएमओ नरेंद्र रघुवंशी, आकाश पटेल राघवेंद्र पटेल, धनराज तिवारी, अभय खंडेलवाल, कीर्ति दुबे, शंभू दयाल सराठे, ओम प्रकाश आचार्य, संदीप साहू, अनिल गैहरैया, प्रदीप साहू, चित्रा तिवारी आदि उपस्थित थे।

इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में मंच से तहसील के 21 अशासकीय विद्यालयों के 23 शिक्षकों एवं संचालकों को विद्या वारिधि सम्मान प्रदान किया गया। जिन शिक्षकों का सम्मान किया गया उनमें अनिल मालवीय, दुर्गा शर्मा, सोनम यादव धीरज कुशवाहा, शाहजहां खान, सविता कहार, भावना शर्मा, कीर्ति चौरसिया, ज्योति नाथ मंजुला वेलवंशी, शालिनी साहू शामिल है। कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा के लिए विजय छाबड़िया, डॉ विकास दुबे चिकित्सक, सेवानिवृत्त शिक्षक नीलम पटेल एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अरविंद पुरबिया को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सोपास के जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कोचिंग संचालकों एवं मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!