नर्मदापुरम। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) में रोहित गौर को अपना प्रतिनिधि नामांकित किया है।
श्री गौर को प्रतिनिधि बनने पर गोविंद राय, भूपेंद्र चौकसे, सागर शिवहरे, अभय वर्मा, अर्पित मालवीय, आलोक राजपूत, संदीप मालवीय, प्रवीण यादव एवं अन्य साथियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर रोहित गौर ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं पीयूष शर्मा का आभार व्यक्त किया।