MUMBAI: कोरोना (Corona) के मौजूदा माहौल और समीक्षकों की आलोचनाओं के बीच जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वरुण शर्मा स्टारर ‘रूही’ ‘रूही’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है। हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 3.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो लॉकडाउन के बाद रिलीज हुईं अब तक की सभी बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। ट्रेड पंडितों और सिनेमाघर संचालकों को उम्मीद है कि वीकेंड तक यह बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी।
ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी रूही (Trade analyst Akshay Rathi Ruhi) के वीकेंड कलेक्शन को लेकर बेहद कॉन्फिडेंट हैं। उनका कहना है, “नॉर्थ इंडिया और टियर टू शहरों से कलेक्शन ज्यादा आया है। ओपनिंग डे की शाम और रात वाले शोज में दर्शकों की आमद काफी बढ़ी थी। सुबह के मुकाबले दोपहर और शाम वाले शोज में 200 फीसदी का जंप दर्ज हुआ था।”
पहले सिर्फ दो अंग्रेजी फिल्में 1 करोड़ के पार गईं
‘रूही’ से पहले बॉक्स ऑफिस पर ‘सूरज पे मंगल भारी’, ‘इंदु की जवानी’ और ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ जैसी फिल्में बड़े पर्दे पर आ चुकी हैं। हालांकि, पहले दिन के कलेक्शन के मामले में सिर्फ दो अंग्रेजी फिल्में ‘टेनेंट’ और ‘वंडर वुमन 1984’ ही एक करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकीं। दोनों फिल्मों ने पहले दिन क्रमशः 1.21 करोड़ रुपए और 1.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दोनों फिल्मों का इंडिया में कुल कलेक्शन क्रमशः करीब 12.57 करोड़ और करीब 18.36 करोड़ रुपए रहा था।
2200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है फिल्म
जियो स्टूडियो की सीएफओ प्रियंका चौधरी (Priyanka Chaudhary, CFO of Jio Studio) ने बताया, “हमने फिल्म 2200 प्लस स्क्रीन्स पर रिलीज की है। ऑडियंस से मिले रिस्पॉन्स से हम काफी खुश हैं।” पीवीआर सिनेमाज के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, “सिर्फ अपने सिनेमाज की बात करूं तो हमारी चेन से ‘रूही’ ने बॉक्सऑफिस पर 90 लाख का कलेक्शन किया है। जाहिर है लोग सिनेमाज में आ रहे हैं।” इसी तरह आइनॉक्स के प्रमुख सौरभ वर्मा ने कहा, “पैंडेमिक के बाद ‘रूही’ एक परफेक्ट स्ट्रेस रिलीफ फिल्म है। और भी लोग सिनेमाज में आएंगे।”