इटारसी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल में राजनादगांव-कालमना के मध्य रेल लाइन तिहरीकरण कार्य के संबंध तारसा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के पीआरओ के मुताबिक अपने प्रारंभिक स्टेशन से 29 नवंबर 2022 एवं 30 नवंबर 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छतीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सागर-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर गन्तव्य को जाएगी।
29 नवंबर 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (Chhatisgarh Express) परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-सागर-कटनी मुड़वारा होकर गन्तव्य को जाएगी।
अपने प्रारंभिक स्टेशन से 29 नवंबर 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (Bhagat ki Kothi Express) परिवर्तित मार्ग वाया कटनी साउथ-जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर गन्तव्य को जाएगी। 29 नवंबर 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर- बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ होकर गन्तव्य को जाएगी।
यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारंभ करना चाहिए।