आरपीएफ ने पकड़े मेडिकल कार्ड की वैधता खत्म होने के बाद भी काम कर रहे 30 वेंडर्स

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रमुख रेल जंक्शन (Rail Junction) पर अवैध वेंडर्स (Illegal Vendors) की समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा है, ऐसा लगता है कि रेल प्रशासन (Railway Administration) इन वेंडर्स के आगे नतमस्तक है। क्यों है, इसका जवाब तलाशने की जरूरत नहीं, वह सबके पास है। बस कतिपय अफसरों को लालच छोडऩा पड़ेगा। अवैध वेंडर चल रहे हैं, कुछ तो पकड़े भी जा रहे हैं, कुछ भाग निकलते हैं।

रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर ऐसे भी वेंडर हैं जो हैं तो वैध लेकिन नियमों का पालन नहीं करते। कुछ ऐसे भी हैं जो मेडिकल कार्ड (Medical Card) की वैधता समाप्त होने के बावजूद काम कर रहे हैं, आरपीएफ इटारसी (RPF Itarsi) ने ऐसे 30 की संख्या में अवैध वेंडर्स पकड़े हैं। आरपीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है, रेलवे को कमर्शियल विभाग (Commercial Department) क्या कर रहा है? आरपीएफ ने नियमों का उल्लंघन करने वाले और मेडिकल कार्ड की वैधता समाप्त होने वाले वेंडरों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जिसके तहत कुल 30 वेंडरों को पकड़ कर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!