आरटीओ ने 26 चालान से 23000 रुपए राजस्व वसूला

आरटीओ ने 26 चालान से 23000 रुपए राजस्व वसूला

नर्मदापुरम। निर्वाचन आयोग (Election Commission) एवं कलेक्टर (Collector) के निर्देश अनुसार आरटीओ निशा चौहान (RTO Nisha Chauhan) के नेतृत्व में परिवहन विभाग के जांच दल ने हरदा-डोलरिया मार्ग (Harda-Dolariya Marg) तथा में सघन जांच करते हुए हूटर, अनाधिकृत नाम, अवैध नगदी, प्रतिबंधित मादक पदार्थ की जांच, बस अथवा निजी वाहनों के अंदर जांच कर 55 वाहनों को जांचा।

जांच में कुल 26 वाहनों में मोटर अधिनियम एक्ट (Motor Vehicle Act) के तहत कमी पाए जाने पर 23000 रुपए का समन शुल्क वसूला। परिवहन विभाग द्वारा लगातार जिले की विभिन्न तहसीलों तथा शहरी भाग में जांच की जा रही है, आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा आगे और सख्ती से वाहनों की जांच एवं चालानी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने वाहन चालकों से कहा है कि वे आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन करें, और चालानी कार्यवाही से बचें।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!