आरटीओ ने नये बस स्टैंड पर बसें पहुंचाने बस संचालकों से की चर्चा

Rohit Nage

RTO discussed with bus operators to deliver buses to the new bus stand
  • पुराने बस स्टैंड पर केवल यात्रियों को उतारें-चढ़ायें, यह निर्देश दिये
  • आरटीओ की कार्रवाई को लेकर आज एसडीएम से मिले बस आपरेटर्स

इटारसी। आज क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने यहां इटारसी बस स्टैंड पहुंचकर बसों को नये बस स्टैंड पर हल्टिंग के निर्देश दिये। बस आपरेटर्स को कहा कि पुराने बस स्टेंड पर केवल सवारी को उतारने-चढ़ाने का काम ही किया जाएगा। इसके लिए पांच मिनट का वक्त दिया गया। शाम को बस आपरेटर्स ने एसडीएम से मुलाकात की और कहा कि कम से कम दस मिनट का समय मिलना चाहिए। एसडीएम टी प्रतीक राव ने आश्वस्त किया कि आरटीओ, पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठकर व्यवस्था बनाकर हल निकाला जाएगा।

आज जब आरटीओ इटारसी पहुंची तो विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा के निर्देश पर नगर पालिका के स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव एवं पार्षद मनजीत कलोसिया उनसे मिलने पहुंचे। सभापति राकेश जाधव ने परिवहन अधिकारी से चर्चा कर कहा कि विधायक के निर्देश का पालन किया जाना चाहिये, स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर आने वाली बसों के हल्टिंग की निगरानी होना चाहिये, साथ ही बस स्टैंड पर बसों के हल्टिंग को से रोका जाये। कोई भी यात्री को असुविधा न हो इसको ध्यान में रखते हुये कार्य किया जायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!