इटारसी। आरटीओ ने आज आर्डनेंस फैक्ट्री रोड पर चलने वाली बस क्रमांक एमपी 05, पी-0426 को 3 लाख 36 हजार टैक्स बकाया होने पर जब्त कर लिया। आरटीओ आज इटारसी मार्ग पर जांच के लिए निकली थी।
आरटीओ विभाग ने आज शहर के विभिन्न मार्गों पर औचक निरीक्षण कर बिना दस्तावेज वाले वाहनों की जांच कर कार्यवाही की। इस दौरान 4 ऑटो बिना बीमा, 2 ऑटो बिना परमिट के पाए गए। इसी तरह एक बस की शिकायत प्राप्त होने पर इटारसी मार्ग पर बस की जांच की गई तथा जांच करने पर बस क्रमांक्र एमपी 05, पी-0426 यात्री बस बिना परमिट, फिटनेस के पाई गई।
उक्त बस में 3 लाख 36 हजार का टैक्स बाकी पाया गया, जिस कारण उक्त बस को जब्त कर कार्यवाही की जा रही है। जांच अभियान के दौरान प्रमुख रूप से आरटीओ अधिकारी निशा चौहान तथा जांच दल शामिल था।