5 वाहन चालको पर जुर्माना
होशंगाबाद। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये जिले मे लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के बाबजूद आवारा तत्व बेवजह बहाना बनाकर सडको पर दुपहिया, चारपहिया से निकलकर शहर की तफरी करने से बाज नही आ रहा है। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के दिशा निर्देशन मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया और उनकी टीम ने आईटीआई रोड पर ऐसे ही लोगो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की।तत्सबंध मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया (Regional Transport Officer Manoj Tehanguria) ने बताया कि आज आरटीओ आफिस के सामने मुख्य मार्ग पर चेकिंग की गई है। जिसमे दुपहिया, व चार पहिया वाहन चालको की चेकिंग की गई उनसे पूछताछ करने पर संतोषजनक जबाब नही देने पर चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया व उनहे घर से बाहर नही निकलने की सलाह दी गई।इस दौरान बेबजह घूमने निकले 5 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया है। तेहनगुरिया ने बताया कि उनकी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।