इटारसी। श्री द्वारिकाधीश मंदिर (Shri Dwarkadhish Temple) में श्री राम जन्म महोत्सव (Shri Ram Janma Mahotsav) के अंतर्गत होने वाले उत्सव में चित्रकूट (Chitrakoot) की साध्वी नीलम गायत्री (Neelam Gayatri) के प्रवचन होंगे। समिति के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया (Satish Aggarwal Sanwaria), संरक्षक प्रमोद पगारे (Pramod Pagare), सचिव अशोक शर्मा (Ashok Sharma), कोषाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा (Prakash Mishra) ने बताया कि मुख्य संरक्षक डॉ. सीता सरन शर्मा विधायक (Dr. Sita Saran Sharma MLA) एवं अध्यक्ष श्री द्वारिकाधीश राम जानकी मंदिर समिति की सहमति के पश्चात प्रवचनकर्ता निश्चित किए हैं।
9 अप्रैल मंगलवार से 17 अप्रैल 2024 बुधवार तक श्री राम जन्म महोत्सव में श्री रामभद्राचार्य जी की परम शिष्या श्री रामचरितमानस की राष्ट्रीय प्रवक्ता मानस मणि साध्वी नीलम गायत्री चित्रकूट के द्वारा प्रतिदिन प्रवचन दिए जाएंगे। उनके द्वारा 9 दिवसीय आयोजन के लिए स्वीकृति दे दी गई है। चैत्र की नवरात्रि में 61 वे वर्ष में यह आयोजन श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक में आयोजित होगा।