समर सिंह को 11 जून को मिलेगा नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। अंचल के युवा व्यवसायी समर सिंह तोमर को नेल्सन मंडेला पीस अवार्ड अकादमी (Nelson Mandela Peace Award Academy) एवं महाराजा हरिसिंह फाउंडेशन (Maharaja Harisingh Foundation) ने नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड (Nelson Mandela Noble Peace Award) के लिए नामित किया है। श्री तोमर को इस अवार्ड कार्यक्रम में 11 जून को जम्मू (Jammu) के हरि निवास पैलेस (Hari Niwas Palace) में आयोजित समारोह में आमंत्रित किया गया है।
अकादमी द्वारा श्री तोमर को मानवता, शांति, सद्भाव और देश के विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य करने की सराहना की गई है। पूर्व में ये अवार्ड लिएंडर पेस (Leander Paes), अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal), डॉ. प्रहलाद मोदी (Dr. Prahlad Modi), सोनू शर्मा (Sonu Sharma) आदि को प्रदान किया जा चुका है। समर सिंह तोमर देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) में लगभग 15 वर्ष उच्च पदों पर कार्य करने के पश्चात अपने गृह जिले में आकर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन करने में उत्कृष्ट कार्य किया। व्यापार के साथ-साथ कोरोना काल में निरंतर सामाजिक कार्य व्यक्तिगत एवं अपनी कंपनी के माध्यम से किए। उन्होंने प्रसिद्ध नारायण सेवा संस्थान (Narayan Seva Sansthan) सहित अन्य संस्थानों से जुड़कर दिव्यांगों के ऑपरेशन एवं कृत्रिम लगवाने की पहल को बहुत सराहना या मिली। श्री तोमर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय करण सिंह तोमर (Freedom Fighter Late Karan Singh Tomar) के पोत्र एवं पूर्व कृषि संचालक स्व. संग्राम सिंह तोमर के पुत्र हैं।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!