इटारसी। रेत माफियाओं (sand mafia) ने डोंगरवाड़ा से रेत चोरी कर के जा रही टै्रक्टर-ट्राली को रोकने और जब्त करके ले जाते वक्त ट्राली छुड़ाने के लिए रेत कंपनी आरकेटीसी की फ्लाइंग स्वायड (Flying Sword of sand company RKTC) पर हमला कर दिया। हमले में फ्लाइंग स्क्वायड (flying squad) के ड्रायवर में पत्थर से चोट लगी है। घटना आज मीना कालोनी की है। डोंगरवाड़ा से एक रेत की ट्राली अवैध रूप से लाकर बेची जा रही थी। सूचना मिलने पर आरकेटीसी कंपनी की फ्लाइंग स्क्वायड पहुंची और मीना कालोनी में रेत की ट्राली को रोका। ट्राली वाले ने अपने आकाओं को खबर कर दी तो करीब 25-30 लोग आए और कंपनी की टीम पर पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया। कंपनी के कर्मचारी किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागे और माइनिंग विभाग को खबर कर दी। माइनिंग की टीम भी पहुंची और ट्राली को जब्त करके मंडी में खड़ी करायी।
हमले में आरकेटीसी कंपनी के फ्लाइंग स्क्वायड के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत देहात थाना होशंगाबाद (Dehat Police Station Hoshangabad) में दर्ज कराने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि हमले के पीछे एक पुराने रेत माफिया का हाथ है, जो जिलाबदर भी हो चुका है और उस पर रेत चोरी के कई मामले दर्ज हैं। इधर सूत्र तो यह भी कह रहे हैं कि कंपनी के फ्लाइंग स्क्वायड के कर्मचारी ज्यादती कर रहे हैं, और इस तरह की घटना इसी की परिणिति है।