इटारसी। आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीएम राइज विद्यालय सुखतवा (CM Rise Vidyalaya Sukhatwa) में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय संजय द्विवेदी (Sanjay Dwivedi) सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के द्वारा हरित क्रांति की दिशा में चलाए जा रहे महाभियान के अंतर्गत सभी विद्यालयों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य तय किया गया है।
इसी तारतम्य में विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप सिंह राजपूत ((Pradeep Singh Rajput)) एवं स्टाफ के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। समस्त स्टाफ की यह जवाबदेही तय की गई है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं और उनकी देखरेख भी करनी है।