इटारसी। सर्व ब्राह्मण महिला संगठन (Sarva Brahmin Women’s Organization) ने भगवान परशुराम भवन (Bhagwan Parshuram Bhawan) में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर उपस्थित संगठन के सदस्यों ने भगवान परशुराम के चित्र की पूजा अर्चना कर एक दूसरे को दीपावली की शुभकामना दी।
संरक्षक श्रीमती माधवी मिश्रा (Mrs. Madhavi Mishra) एवं श्रीमती कल्पना शर्मा (Mrs. Kalpana Sharma) ने दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा कि हमें दीपक की तरह बनना चाहिए ताकि हम दूसरों को रोशनी दे सकें। अध्यक्ष श्रीमती ज्योति शर्मा ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों के लिए हमें हमेशा संगठन को सहयोग एवं शक्तिशाली बनाना है, तभी हम समाज का भला कर पाएंगे।
इस अवसर पर संगठन की संरक्षक श्रीमती प्रतिभा दुबे, श्रीमती नीति पांडे, साधना दुबे, इंदिरा तिवारी, वंदना ओझा, प्रीति दुबे, कुसुम तिवारी, हेमा पुरोहित, रेखा दुबे, पूजा तिवारी, कीर्ति दुबे, मंजुला तिवारी सहित भारी संख्या में महिला पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर सुंदर रंगोली सजाकर एवं दीप जलाकर दीपावली का उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया।