सविता आर साहू को मिला आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट अवॉर्ड

सविता आर साहू को मिला आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट अवॉर्ड

– तीसरी बार इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी की प्रेसिडेंट चुनी गई
– ऑक्सीजन बैंक, मेडिकल कैंप, पशु पक्षियों के लिए किए कार्यों ने दिलाई सफलता
इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था (International philanthropic organization) इनरव्हील क्लब रीजन (Innerwheel Club Region) 304 में 51क्लबों की असेंबली मीट अरुणिमा (Assembly Meet Arunima) में वर्ष 2021-22 के लिए आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट अवार्ड (Outstanding President Award) इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी (Innerwheel Club of Itarsi) की अध्यक्ष श्रीमती सविता आर साहू को प्रदान किया जिसकी अंतर्राष्ट्रीय प्रेसिडेंट फिलीपींस (Philippines) की जेनाडिया फ्रेकॉन है।
होटल कोर्टयार्ड मैरियट भोपाल (Hotel Courtyard Marriott Bhopal) में एसोसिएशन प्रेसिडेंट (Association President) डॉ सुरजीत कौर, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (District Chairman) शशि शुक्ला और पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रज्ञा पारीख द्वारा गरिमामय और भव्य कार्यक्रम में उक्त आउट स्टैंडिंग प्रेसिडेंट अवार्ड 21-22 हेतु प्रदान किया, जिसमें इटारसी क्लब से मंजीत सोखी, मिनोती बैनर्जी, सुनीता रामनाथ चौरे विशेष रूप से उपस्थित रही। आयोजन इनरव्हील क्लब ऑफ भोपाल द्वारा असेंबली चेयरमैन रीता वर्मा, सेक्रेटरी प्रज्ञा तिवारी क्लब अध्यक्ष नेहा शरीफ सचिव रचना श्रीवास्तव के विशिष्ट योगदान से संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 में एसोसिएशन प्रेसिडेंट सरोज कटियार, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रज्ञा पारीख ने इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी द्वारा सांसद विवेक कृष्ण तनख़ा (पूर्व रोटरी गवर्नर)के सहयोग से रोटरी,इनरव्हील ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की, पशुधन की सुरक्षा हेतु रेडियम लगाने, पक्षियों के लिए सकोरे, कोविड वारियर का सम्मान, बांद्राभान वृद्ध आश्रम में मेडिकल कैंप, पिंक महिला बस स्टैंड का निर्माण, शुगर चेक अप कैंप, निशुल्क कैंसर शिविर की परिकल्पना जैसे उल्लेखनीय कार्यों को मान्यता देते हुए आउट स्टैंडिंग प्रेसिडेंट का अवार्ड के लिए चयन किया। सविता आर साहू ने प्रेसिडेंट अवार्ड को क्लब सदस्यों को समार्पित किया और सभी सहयोगियों के प्रति आभारी व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!