इटारसी। शासकीय सीएम राइज स्कूल सुखतवा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू होगी। समय सारणी के अनुसार विभिन्न कक्षाओं के लिए प्रवेश की सीटें निर्धारित की गयी है। प्राचार्य प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि सीएम राइज स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं में रिक्त सीटें हैं।
रिक्त सीटों की कक्षावार संख्या
- केजी-1=25
- केजी-2=08
- पहली =08
- दूसरी =08
- तीसरी =08
- छटवी =10
- नवमी =90
- 11वी =72
निम्न रिक्त सीटों के विरुद्ध नवीन प्रवेश हेतु आवेदन फॉर्म कार्यालय समय मे जमा करें। प्रवेश फॉर्म जमा करने की तिथि 27 मार्च 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक होगी। केजी 1 में प्रवेश हेतु बालक बालिका की आयु 31 मार्च 2025 को 4 वर्ष पूर्ण होना चाहिए एवं कक्षा प्रथम में 6 वर्ष पूर्ण होना चाहिए। प्रवेश फॉर्म जमा व प्राप्त करने का समय 12 बजे से 3 बजे तक रहेगा। केजी-1 से कक्षा 5 तक के प्रवेश हेतु विंग 1 में संपर्क करें।