इटारसी। 57 वी अन्तर जिला राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता (Inter District State Level Athletics Championship) 8 मई को इंदौर (Indore) में आयोजित होने जा रही है। प्रतियोगिता में वे एथलीट (Athlete) शामिल हो सकते हैं जिनका आयु वर्ष 2003 से 2006 के बीच है। ये खिलाड़ी अंडर 20 में बालक और बालिका भाग ले सकेंगे।
एसोसिएशन (Association) की सचिव सुमन सिंह ने बताया कि जाने वाले खिलाडिय़ों की संख्या अधिक होने पर सभी को पहले जिला स्तर पर ट्रायल (Trial) देना होगा, फिर चयनित खिलाडिय़ों को आगे भेजा जायेगा। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से निवेदन किया है कि 3 मई तक अपनी एंट्री (Entry) जिला कार्यालय पत्ती बाजार में दे दें या 9425685859 पर व्हाट्स अप (Whats Up) पर अपनी जानकारी भेज दें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
इंदौर में 8 मई से राज्य स्तरीय एथलेटिक्स हेतु चयन प्रक्रिया शुरु


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com