शक्ति अभिनंदन अभियान एवं अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समापन

Post by: Rohit Nage

Shakti Abhinandan Abhiyan and International Girl's Day concluded

इटारसी। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया के निर्देशानुसार एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला के नेतृत्व में नेहरू पब्लिक स्कूल में शक्ति अभिनंदन अभियान एवं अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समापन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद शुभम गौर इटारसी थाने से एएसआई राखी खरे, कांस्टेबल गजेंद्र, अंकित गौर, पार्षद लखन कश्यप, जीवोदय संस्था से कोऑर्डिनेटर त्रिलोक मनवाड़े, भूरेलाल धुर्वे, मोनिका गोस्वामी, ज्योति एवं महिला बाल विकास से प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला उपस्थिति रही।

शक्ति अभिनंदन अभियान आयोजन एवं अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के प्रथम दिवस बालिका पूजन एवं पौधरोपण के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें महिला स्वाभिमान एवं सशक्तिकरण पर चर्चा की गई महिलाओं से संबंधित एक्ट अधिनियम पर विस्तृत चर्चा की गइ, महिला जागरूकता रैली निकाली, दादी-नानी संवाद के माध्यम से महिला एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया। महिलाओं और बालिकाओं का स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई एवं उन्हें मार्गदर्शन एवं दवाइयां वितरण की गई। शासकीय विद्यालय सूखा सरोवर में विभाग द्वारा मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जो 20 दिनों तक चलेगा जिसमें बालिकाओं की आत्मरक्षा के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह अपनी रक्षा स्वयं कर सकें। अन्य गतिविधियों में मेहंदी, रंगोली, पेंटिंग, करियर काउंसलिंग के माध्यम से महिला एवं बालिकाओं को जागरूक किया एवं उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत भी किया।

एएसआई राखी खरे ने बताया कि सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव होने से फोटो वीडियो का गलत इस्तेमाल हो रहा है जिससे कई लड़कियां इसका शिकार हो रही हैं। इसलिए सतर्कता में ही समझदारी है, आपका जीवन सफलता की सीढिय़ों पर चढ़े इसके लिए आवश्यक है कि आप सतर्क रहें और सजग रहें। बच्चों के अभिभावकों को भी बताया कि वह अपने बच्चों के दोस्त बनाकर उनसे अपनी हर बात साझा करें ताकि बच्चे किसी दुर्घटना का शिकार न हों। उन्होंने गुड टच और बेड टच मैं टच में अंतर बताया। त्रिलोक मनवाड़े एवं भूरेलाल धुर्वे ने पोक्सो एक्ट, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 बाल संरक्षण,महिलाओं के अधिकार एवं अधिनियम की जानकारी दी।

महिला बाल विकास प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी एवं 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चल रहे कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। घरेलू हिंसा, वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, मिशन शक्ति संबल समर्थ आदि योजनाओं से बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जाता है, इसकी जानकारी दी।

पार्षद शुभम गौर ने आभार व्यक्त किया। वार्ड की महिला श्रीमती आरती चौहान को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया, जो कि वार्ड की महिलाओं को हमेशा प्रेरित करती रहती हैं एवं बच्चों को फ्री शिक्षा प्रदान करती हैं एवं महिलाओं को छोटे-मोटे रोजगार भी मुहैया करने हेतु जैसे अगरबत्ती, बड़ी, पापड़, अचार का प्रशिक्षण कराती हैं। भिक्षा वृत्ति अधिनियम के अंतर्गत 11 से 31 अक्टूबर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें भिक्षा वृत्ति में लिप्त बच्चों को रेस्क्यू के द्वारा उनकी काउंसलिंग की जाएगी एवं उन्हें शिक्षा प्रदान की जाएगी ऐसे बच्चे चिन्हित किए जाएंगे जिसका सर्वे आज रेलवे स्टेशन क्षेत्र परिसर में टीम ने प्रारंभ किया।

error: Content is protected !!