इटारसी। दिवंगत सुरेश अग्रवाल (Suresh Aggarwal) के बाद वर्षों बाद इटारसी (Itarsi) से कांग्रेस को जिलाध्यक्ष मिला है। शिवाकांत गुड्डन पांडेय (Shivakant Guddan Pandey) को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) ने पार्टी के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिलाध्यक्ष पद से नवाजा है, जबकि कार्यकारी जिलाध्यक्ष पद पर किसान नेता विजय बाबू चौधरी (Vijay Babu Chaudhary) की नियुक्ति की गई है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन के नर्मदापुरम के दोनों शीर्ष पदों पर इटारसी और समीप के गांव के नेताओं को तबज्जो दी है। शिवाकांत पांडेय इटारसी के प्रसिद्ध व्यावसायी हैं तो विजयबाबू चौधरी समीप के ही गांव जुझारपुर के किसान और अब तक किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे हैं। दोनों नेताओं को नियुक्ति मिलने पर उनके हितैषियों ने उनको शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।