गंदगी मुक्त भारत अभियान में महाविद्यालय में श्रमदान पौधरोपण किया

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय Government Home Science College में गुरूवार को स्वच्छ भारत मिशन Clean India Mission ग्रामीण गंदगी मुक्त भारत अभियान gandagi mukt bhaarat abhiyaan के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना National service Scheme एवं क्रीडा विभाग Sports department के तत्वाधान में पौधारोपण Plantation किया। कार्यक्रम प्राचार्य डाॅ. कामिनी जैन के मार्गदर्शन में डाॅ. ज्योति जुनगरे एवं डाॅ. हर्षा चचाने के नेतृत्व में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्रमदान कर पौधारोपण कर शपथ दिलाई। सभी को महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखना है। थूकने व अनावश्यक गंदगी करने पर 500 रूपये का जुर्माना भी रखा गया है। इस सभी अपनी सहमति व्यक्त की एवं शपथ पत्र भरकर अपनी सकारात्मक उपस्थिति दर्ज कराई।

A 3

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर डाॅ. श्रुति गोखले, डाॅ. भारती दुबे, डाॅ. कंचन ठाकुर, डाॅ. रागिनी दुबे, डाॅ. संगीता अहिरवार, डाॅ. रश्मि श्रीवास्तव, डाॅ. नीतू पवांर, डाॅ. रीना मालवीय,मनोज सिसोदिया, षिवानी चैबे, शैलेन्द्र ईवने, सचिन निवारिया एवं महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!