इटारसी। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyamaprasad Mukherjee Government Hospital) में वेंटिलेटर (Ventilator) की मांग लेकर अब कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड (Congress Seva Dal Young Brigade) ने हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन तिवारी ने कहा कि इसे जनता का आंदोलन बनाना होगा।
उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर के अभाव में सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। हम वेंटिलेटर की उपलब्धता के लिये लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस जन समस्या के लिए जनसमर्थन भी आवश्यक है, अत: हम इटारसी (Itarsi) शहर के हर वार्ड में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। हम सभी क्रमबद्ध रूप से हर गली, हर वार्ड में, हर द्वार पर जनता से समर्थन रूपी हस्ताक्षर लेने पहुंच रहे हैं जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि हमारा ये प्रयास पूरे शहर को ही नहीं बल्कि आसपास के सभी ग्रामीण अंचलों के सभी रहवासियों के लिए वरदान साबित होगा। वही आने वाले कल के लिए आने वाले समय के लिए एक चिरस्थायी व्यवस्था मानव समाज के लिए अतुलनीय कार्य होगा।
अस्पताल में वेंटिलेटर के लिए अब चलेगा हस्ताक्षर अभियान


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
