इटारसी। सिकंदराबाद (Secunderabad)-गोरखपुर के मध्य सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन (Special Train) भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी (Itarsi) एवं भोपाल स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। 07573 सिकंदराबाद-गोरखपुर (Gorakhpur) स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर 2023 को सिकंदराबाद स्टेशन से 21.35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.50 बजे इटारसी पहुंचकर, 12.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 13.35 बजे भोपाल पहुंचकर, 13.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 06.40 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 21 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी काजीपेट, मंचेरल, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, आमला, बैतूल, घोड़ाडोंगरी, इटारसी, भोपाल, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, पोखरायां, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन के मध्य सिंगल ट्रिप
इसी तरह से सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन के मध्य सिंगल ट्रिप (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन भी भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। 07574 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर 2023 को सिकंदराबाद स्टेशन से 22.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 12.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 14.35 बजे भोपाल पहुंचकर, 14.40 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 17.35 बजे बीना पहुंचकर, 17.40 बजे बीना से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 04.15 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 वीपीयू एवं 01 एसएलआर सहित कुल 19 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी जनगांव, काजीपेट, मंचेरल, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, बैतूल, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा एवं फरीदाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।