इटारसी। आज नर्मदापुरम स्थित प्रियंका हायर सैकंड्री स्कूलमें पहल स्वास्थ्य संगठन-एनजीओ द्वारा पहल प्रतिभा छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कक्षा-06 से लेकर कर कक्षा-12 तक के लगभग 600 बच्चों ने परीक्षा दी।
इस परीक्षा में 70 से अधिक नंबर लाने वाले छात्रों को टेबलेट प्रदान किए जाएंगे, वह ऐसे बच्चे जो परीक्षा में 80 से अधिक अंक लेकर आयेंगे उन की स्कूल फीस, ड्रेस, किताबें, पढ़ाई और लिखाई के लिए लैपटॉप प्रदान किया जाएगा। परीक्षा में 50 से अधिक नंबर लाने वाले छात्रों को फ्री ऑनलाइन क्लास प्रतिदिन प्रदान की जाएगी। संस्था के डायरेक्टर/संचालक राहुल बैनर्जी ने बताया कि-जिले से इस वर्ष 4000 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का लक्ष्य है। अगस्त माह से स्किल बेस्ड कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
महिलाओं को रोजगार देने के लिए स्व-सहायता समूह कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं। इस पहल प्रतिभा छात्रवृत्ति परीक्षा में संस्था के ब्लॉक कॉर्डिनेटर नर्मदापुरम श्रीमती ज्योति रायकवार, इटारसी, मयूर मालवीय व राजेश रायकवार जी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।