केन्द्रीय कर्मचारियों की मांगों को लेकर नारेबाजी की, जीएम को ज्ञापन दिया

केन्द्रीय कर्मचारियों की मांगों को लेकर नारेबाजी की, जीएम को ज्ञापन दिया

इटारसी। आयुध निर्माणी इटारसी में भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के राष्ट्रीय आव्हान पर आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ द्वारा आयुध निर्माणी एवं केन्द्रीय कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर आज शुक्रवार को नारेबाजी की गई और मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार अग्रवाल को रक्षामंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

उक्त आंदोलन में यूनियन के अध्यक्ष अतुल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र मेघवाल, कार्य समिति की ओर से कृष्णा शर्मा, योगेश पटेल, अनिल कुमार, जेसीएम सदस्य राजेश रोशन, सुखविंदर सिंह एवं सदस्य शामिल हुए। यह जानकारी आयुध निर्माण कर्मचारी संघ के कुलदीप चौधरी ने दी है।

संघ की प्रमुख मांगें

  • नई पेंशन योजना को ख़त्म कर पुरानी पेंशन योजना की बहाली की जाए।
  • आठवेे वेतन आयोग का गठन किया जाए।
  • रक्षा मंत्रालय के सभी अनुकंपा नियुक्ति के मामलों में एक बार की छूट प्रदान करे।
  • रक्षा मंत्रालय के सभी निदेशालयों/विभागों के सभी रिक्त पदों को भरा जाए।
  • पेंशन के परिवर्तित हिस्से को 15 वर्ष के बजाय 12 वर्ष में बहाल करा जाए।
  • वेतनभोगी वर्ग के व्यक्तियों के लिए आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत शून्य आयकर सीमा (8 लाख तक), मानक कटौती राशि, कटौती सीमा में वृद्धि की जाए।
  • सीजीईजीआईएस के लिए 7 वें सीपीसी की सिफारिशों का कार्यान्वयन अर्थात ग्रुप सी, ग्रुप 8 (लेवल 9 तक) और ग्रुप ए (लेवल 10 के साथ) कर्मचारियों के लिए 15 लाख, 25 लाख और 50 लाख का बीमा कवर प्रदान करें।
  • 31 दिसंबर/30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन लाभ के लिए अनुमानित वेतन वृद्धि प्रदान करना, जिनकी अगली वेतन वृद्धि अगले दिन अर्थात 1 जनवरी/1 जुलाई को देय है, प्रदान करें।
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!