इटारसी। समीस्थ ग्राम बोरतलाई के शीतलदास चौरे की सुपुत्री स्नेहा चौरे पुलिस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। उनको राज्य सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) का लाभ मिल रहा है। होशंगाबाद जिले के तहसील इटारसी ग्राम बोरतलाई के शीतलदास चौरे की पुत्री स्नेहा चौरे योजना का लाभ लेकर अच्छे से अपनी शिक्षा पूरी कर रही हैं। वे आगे पुलिस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
वर्तमान में स्नेहा कक्षा 11 वी में पढ़ाई कर रही हैं। योजना के तहत स्नेहा का कक्षा 5 वीं पास के बाद छात्रवृत्ति फार्म भरा गया। इसके बाद उन्हें कक्षा 6 वीं में 2000 रुपये व कक्षा 9वीं में 4000 रुपए की राशि प्रदान की गई। स्नेहा मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी है। स्नेहा ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत छात्रवृत्ति की राशि मिलने से मुझे पढ़ाई की सामग्री जैसे किताबे, कॉपी, प्रोजेक्ट वर्क हेतु सहायता प्राप्त हुयी, जिससे वह अच्छे अंको से परीक्षा उत्तीर्ण हो पाई। स्नेहा ने बताया कि वह आगे जाकर पुलिस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। स्नेहा ने अपने सुरक्षित भविष्य के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को धन्यवाद दिया है।