इटारसी। जिले में करीब एक पखवाड़े से मानसून सक्रिय (monsoon active) है और हर रोज जिले में कहीं न कहीं पानी बरस रहा है। पिछले चौबीस घंटे में जिले की हर तहसील में वर्षा रिकार्ड की गई है। पिछले चौबीस घंटे में जिले में 13 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है तो अब तक 521.6 एमएम वर्षा हो चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि तक जिले में 351.8 मिमी वर्षा हुई थी। इस तरह से अब तक जिले में पिछले वर्ष के मुकाबले 169.8 मिमी वर्षा अधिक हो चुकी है।
जिले की तहसीलों में वर्षा के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो होशंगाबाद में पिछले चौबीस घंटे में 16.2 मिमी, अब तक 464 मिमी, सिवनी मालवा में 5 मिमी और अब तक 432, इटारसी में 6.4 मिमी, अब तक 461.6 बाबई में 3 मिमी, अब तक 306 मिमी, सोहागपुर 8.4 और अब तक 576, पिपरिया 18.4 और 528.4 बनखेड़ी 8.2 और 552.6 मिमी, पचमढ़ी 45 और 867.8 मिमी तथा डोलरिया में पिछले चौबीस घंटे में 6 मिमी और अब तक 506 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
अगले चौबीस घंटे ऐसे रहेेंगे
होशंगाबाद संभाग (Hoshangabad Division) में कहीं भी भारी वर्षा की संभावना नहीं है। संभाग में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या बौछारों का मौसम बना रहेगा। जहां तक मौसम के उपग्रह से प्राप्त चित्र को देखें तो वर्तमान में सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र झारखंड-प. बंगाल क्षेत्र में समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊँचाई तक तक फैले संयुग्मित चक्रवातीय परिसंचरण(Well Marked Low Pressure area with associated cyclonic circulation extending up to 7.6 km AMSL) के साथ सक्रिय है और अगले 48 घंटों में बिहार-उत्तर प्रदेश की तरफ विस्थापित होगा। दक्षिण-मध्य उत्तर प्रदेश में अन्य निम्न दाब क्षेत्र भी सक्रिय है। मॉनसून ट्रफ(Monsoon Trough) गंगानगर, नरनौल, उत्तर प्रदेश के ऊपर निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र से लेकर बंगाल की खाड़ी में सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र तक विस्तृत है।
तवा की स्थिति
तवा क्षेत्र में और पचमढ़ी के अलावा पहाड़ों पर हो रही हल्की बारिश से तवा का जलस्तर (Water Level) भी अब अत्यंत धीमी गति से बढ़ रहा है। पिछले करीब 11 घंटे में तवा बांध में महज 4 इंच जलस्तर में इजाफा हुआ है। जहां आज सुबह 6 बजे जलस्तर 1146.40 फुट था जो शाम 5 बजे 1146.80 तक ही बढ़ सका है।