सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच ने की ब्याज मुक्त शिक्षण ऋण देने की मांग

सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच ने की ब्याज मुक्त शिक्षण ऋण देने की मांग

इटारसी। सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच (Social harmony, National Integration Manch) ने एक ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि शिक्षा ऋण को ब्याज मुक्त किया जाए।

उक्त जानकारी देते हुए अरुण दीक्षित ने बताया कि ऋण लेकर अपनी शिक्षा पूर्ण करने उपरांत युवा वर्ग किंकर्तव्यविमूढ़ सरकार की ओर मुखातिब रहता है। एक तरफ रोजगार की समस्या तो दूसरी तरफ ऋण एवं ब्याज की बढ़ोतरी से तनाव ग्रस्त रहते हुए युवा सफलता के आयाम से काफी दूर रहता है जिसकी चाहत उसके परिवार को रहती है। आज कलेक्टर (Collector) को मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम से ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देते समय संस्था के उल्फत सिंह यादव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, सुनील मांझी, संतोष नोरिया, संजय दुबे, अवध पांडेय, राहुल दुबे, संदीप पाठक, लवलेश जैन, शिवनारायण कटारे, राघव राजा, अश्वरे राजपूत, नैतिक पटेल, प्रियांशु बबेले, श्रीमती शालिनी, श्रीमती जूही, श्रीमती दीप्ति के साथ ही अनेक सदस्य उपस्थित हुए। आम आदमी पार्टी के प्रभारी आरके गुप्ता ने मांगों पर अपना समर्थन दिया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!