सोसायटी के सदस्यों ने बांटे नए कपडे

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। गुरूवार को NGO आलम्ब वेलफेयर सोसायटी (Alamb Welfare Society) द्वारा जमानी खोरिपुरा गांव में कपडो का वितरण किया। यहां बसे करीब 30 से 40 आदिवासी परिवारों को नए वस्त्रों का वितरण किया। सोसायटी ने सदस्यों ने बताया कि इस गांव में रोजगार के अवसर न के बराबर है। इस दौरान अध्यक्ष वीना सेठी, सदस्य सत्यप्रिय आर्य, माला चैधरी, कनक सेठी और नीलम मौजूद रहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!