सिंधी कालोनी में जलभराव की समस्या लेकर विधायक से मिले समाज के सदस्य

Post by: Aakash Katare

इटारसी। मानसून की दस्तक हो चुकी है, ऐसे में सिंधी कालोनी के निवासियों को कालोनी की गलियों में जलभराव की चिंता सताने लगी है। दरअसल, सिंधी कालोनी के सामने से गुजरने वाली मुख्य सड़क की ऊंचाई अधिक होने और गलियां संकरी होने के कारण यहां बारिश में बहुत जल्दी जलभराव हो जाता है और निकासी देर से होती है, बारिश में ऐसी स्थिति कई बार बनती है।

इसी चिंता को लेकर आज सिंधी समाज के प्रतिनिधि विधायक से मिलने पहुंचे थे। सिंधी कालोनी में जलभराव की समस्या को हल करवाने सिंधी समाज के वरिष्ठजनों ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से मिलकर समस्या का समाधान निकालने का निवेदन किया।

इस अवसर पर नरेश मेघानी, मोहनलाल चेलानी, मनोहर सुन्दरानी, प्रकाश मोटवानी, सुरेश नंदवानी, विजय मनवानी, अशोक चंदवानी, प्रकाश गुरबानी, सुरेश नवलानी, अमन लालवानी आदि उपस्थित थे। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!