इटारसी। भारतीय किसान संघ इटारसी ने किसान संबंधी समस्याओं का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार सुनीता सहानी को सौंपा एवं शीघ्र निराकरण की मांग की है। जिला प्रवक्ता रजत दुबे नें बताया कि तहसील क्षेत्र में किसानों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया है।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के ज्ञापन में तहसील अध्यक्ष श्यामशरण तिवारी, श्रीराम दुब सहित अन्य किसान नेता उपस्थित रहे।
ये की हैं ज्ञापन में मांग
- – किसानों को पर्याप्त 10 घंटे बिजली सप्लाई दी जाए, जहां आवश्यक हो स्टाफ बढ़ाया जाए
- – खाद बीज की अग्रिम व्यवस्था की जावे ।
- – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत निर्मित गुर्रा से सिलारी एवं चिल्लई से रूपापुर पहुंच मार्ग की हालत खराब है, शीघ्रता से सुधार कार्य हो।
- – गुर्रा सबस्टेशन में कार्यरत लाइनमेन संजय तंतुवाय नें भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता की मोटर जब्त की है,जबकि उक्त कार्यकर्ता का बिजली बिल पूर्ण रूप से जमा है, तत्काल लाइनमेन को हटाया जावे ।
- – तहसील क्षेत्र के प्रत्येक गोहो के मार्गों का बारिश के पूर्व दुरूस्तीकरण किया जाये।