सिवनी मालवा। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देशानुसार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी होशंगाबाद के द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के दौरान जिले की विधानसभा क्षेत्र 136 सिवनी मालवा, 137 होशंगाबाद, 138 सोहागपुर एवं 139 पिपरिया के समस्त मतदान केंद्रों पर जहां मतदाता अपना वोट( मत) डालते हैं इन जगहों पर 13 नवंबर शनिवार, 14 नवंबर रविवार, 20 नवंबर शनिवार एवं 21 नवंबर रविवार नवंबर रविवार को सुबह 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।
इन केन्द्रों पर संबंधित बीएलओ ( बूथ लेवल अधिकारी) संबंधित केंद्रों पर मतदाता सूची लेकर उपस्थित रहेंगे। विशेष कैंप में नागरिक यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। यदि है, तो उसमें कोई गलती तो नहीं है। यदि कोई गलती है, तो सुधारने हेतु फार्म की आठ भर सकेंगे। इसी प्रकार यदि नागरिक की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की पूर्ण हो रही है, तो ऐसे व्यक्ति मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म 6 तथा यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है या जिले से अन्यत्र निवास कर रहा है तो मतदाता सूची से नाम विलोपित कराए जाने के लिए निर्धारित प्रपत्र 7 भरकर संबंधित बीएलओ बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा कर सकेंगे। उक्त आशय की जानकारी निर्वाचन मीडिया प्रभारी राम मोहन रघुवंशी (Election media in-charge Ram Mohan Raghuvanshi) ने दी।